Spice money क्या है ? Spice money Retailer बने और Spice money से 15000-35000 हर महिने कमाये ।
“spice money एक पैसे लेन-देन करने का online पोर्टल हैं, जिसके द्वारा किसी भी बैंक के पैसे को आधार के द्वारा निकला जा सकता हैं. यदि आप इसका mini atm यानि की swipe machine लेते है तो आप लोगो के atm card से भी पैसा आसानी से निकाल सकते हैं.”
यदि आप गावं में रहते है, तब तो समझ्यिये ये आपके लिए ही बना हैं. थोरे बहुत आपको पैसे cash अपने पास रखने होंगे और आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. आगे मैं सब कुछ बहुत ही details में समझाने वाला हूँ, तो बने रहिये.
Spice Money kya hai? ( स्पाइस मनी क्या हैं? )
Spice Money kya hai? ( स्पाइस मनी क्या हैं? )
- Account Settlement क्या हैं?
परन्तु जब आप spice money को उपयोग में लाते है तो ये सुबिधा आपको बहुत ही आसानी से मिल जाता हैं. जिससे आप चाहे जितना भी transaction किये हो, अपने wallet से सीधे अपने account में बिना किसी देरी के ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसे ही account settlement कहते हैं.
spice money Agent /Retailer बनना चाहते हैं तो Retailer id कैसे ले ?
इस पोर्टल में पंजीकृत करने के लिए तीन तरीके हैं. तीन तरीके में desktop, mobile और distributor नेटवर्क से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. परन्तु मैं आपको सलाह दूंगा की किसी distributor से रजिस्ट्रेशन कराये आसानी से id आपको मिल जायेगा और कभी भी कोई help चाहिये तो इनसे से समपर्क कर कर सकते है।.spice money Agent /Retailer बनना चाहते हैं तो Retailer id कैसे ले ?
spice money registration fee ( स्पाइस मनी रजिस्ट्रेशन फी )
Spice Money Portal Services
Spice Money Portal Services
( स्पाइस मनी पोर्टल में कौन कौन सी सर्विसेज मिलती हैं? )
इसके अन्दर आपको ये सारी सुविधायें मिलेंगी जो image में दिखाया गया हैं, और नीचे आपको इसकी लिस्ट भी मिल जाएगी.
अभी जुडृने के लिये समपर्क करे 7004301637 (spice money retailer id )
- आधार से पैसे की निकासी
- बैंक खाते की बैलेंस इंक्वायरी
- मनी ट्रांसफर ऑल इंडिया
- एटीएम के माध्यम से पैसे की निकासी
- रेलवे टिकट
- बीमा
- पैन कार्ड आवेदन
- हवाई जहाज टिकट बुकिंग
- होटल बुकिंग
जिससे की आपका आधार ही आपका atm हो जाता हैं. आप जैसे अपने एटीएम कार्ड से देश के किसी भी कोने से पैसे निकाल सकते हैं, इस सिस्टम के आने के बाद आपका आधार ही आपका atm कार्ड हो गया हैं. आप देश में कही भी अपने आधार के द्वारा पैसे निकाल सकते हैं
spice money commission list ( स्पाइस मनी कमीशन लिस्ट )
अब समय आ गया हैं कि आपको इसके commission लिस्ट को दिखाया जाये. जिससे आपको कुछ अंदाज़ा हो जाये कि आप इसके द्वारा कितना कमा सकते हैं. इस image से आपको स्पष्ट हो जायेगा. दो प्लान है जो की paid प्लान हैं.
- यहाँ आपको ज्यादा सावधान रहने की जरुरत हैं. आप अपना login id और password किसी को भी न दें. क्युकी बहुत से लोग आपको अपना login id शेयर करने को बोल सकते हैं. हालाँकि यहाँ बहुत ज्यादा सुरक्षा रखा गया है, फिर आपको सावधान रहना जरुरी हैं.
अब आपकी बारी
अब आपको बताना है की आपको ये पोस्ट “spice money से हर महीने 15000-35000 कैसे कमायें step by step guide” कैसा लगा. जिसमे हमने बात किया spice money से सम्बंधित सभी जानकारी के बारे में.
यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो सभी के साथ शेयर करे. और इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सलाह या सुझाव के लिए लिए नीचे comment करे. और बताये की ये पोस्ट कैसा लगा.
अंत तक पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद!
Comments
Post a Comment