EWS क्या है ? EWS Cerificate online कैसे apply करे ? EWS Certificate के लिये Documents क्या क्या लगेगा ?


EWS क्या है ?
DMT:  भारत सरकार ने हाल ही में एक घोषणा  की थी। जिसके तहत समान्य श्रेणी (General Category ) में आने वाले कमजोर वर्ग को भी आरक्षण का लाभ  मिलेगा । केंद्र और राज्य सरकार बहुत सारी नौकरियाँ निकालते रहते है । जिसमे आपको आर्थिक रुप से आरक्षण का  लाभ  मिलेगा |

अगर आप भी EWS  श्रेणी में आते है तो आप अपना EWS  सर्टीफ़ीकेट बनवा लीजिये । जिससे आपको केंद्र की नौकरियों में और  राज्य  की नौकरियों में 10% का आरक्षण का लाभ मिल सके । 

EWS Full Form In Hindi 
 
EWS का मतलब होता है - आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग / Economically Weaker Sections 
यह सरकार द्वारा शुरू की गयी नई योजना है। जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को भी १०% आरक्षण दिया जाएगा , केंद्र और राज्य नौकरियो में । 

EWS श्रेणी में कौन आता है । 

इस श्रेणी में केवल वो लोग आते है जो SC ,ST और OBC  आरक्षण का लाभ  नही ले रहे यानि सामान्य श्रेणी (General Category ) वाले लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

EWS  श्रेणी में वो लोग आते है जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख है या उससे कम है । यह राशि आपके पुरे परिवार की वार्षिक आय होनी चाहिए  । जिसे आप खेती , व्यापार , नौकरी  आदि जिस 
भी साधन से आप पैसे कमा रहे हो । 
पुरे परिवार में अभ्यार्थी के माता -पिता , 18 वर्ष से कम आयु के भाई -बहन तथा पति /पत्नि  और 18  वर्ष 
से आयु की संताने के आय को भी जोडा जायेगा । 

EWS  प्रमाण पत्र बनाने के लिये क्या है शर्ते

  1. परिवार का सालाना आय वेतन ,कृषि ,व्यवसाय ,पेशा , इत्यादि से मिला क्र 8 लाख से कम होनी चाहिये 
  2. एकडृ कृषि योग्य  भुमि अथवा इससे ऊपर 
  3. एक हजार वर्ग फीट अथवा इससे अधिक क्षेत्रफल का आवासीय फ्लैट नही होनी चाहिए
  4. अधिसुचित नगरपलिका के अंतर्गत 100 वर्ग गज अथवा इससे अधिक का आवासीय भुखंड नहीं होना चाहिए 
  5. अधिसुचित नगरपलिका से इतर 200 वर्ग गज अथवा इससे अधिक का आवासीय भुखंड नहीं होना चाहिए     
 Economically Weaker Section 
 Cerificate online Apply 
Online apply करने के लिये इस वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा 



  Bihar Service Plus के वेबसाइट पर आपको अपने account से login करना होगा  अगर आपका account नहीं है तो आपको Resister Youself पर क्लिक कर अपना account बनाना होगा 




Login करने के बाद Apply for services पर क्लिक करने पर View all available services का option दिखेगा जिसपर क्लिक करना होगा 


जिसके बाद issuance of Economically Weaker Section Certificate at CO level का option दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर एक फ़ॉर्म खुलेगा जिस में सभी जांकारी भर कर सबमिट करना होगा 



 आर्थिक रूप से कमजोर  वर्ग का  प्रमाण पत्र हेतु आवेदन -पत्र फ़ॉर्म में 
  • Certificate Format 
  • Applicant's Name 
  • Date of Birth 
  • Residential Address 
  • Applicant's Mobile No 
  • Total Income of Family
  • Scan Photograph of Applicant  
     इत्यादि जरूरी जानकारी भर कर  सबमिट करना  होगा /साथ मे Attach Annexure पर क्लिक कर कोई भी एक पह्चान पत्र को SCAN कर Upload कर के फाइनल सबमिट करना होगा 
फ़ॉर्म Complete  submit करने के बाद इस तरह आपका रसीद आ जायेगा उसके बाद आवेदक को फोटो और प्रमाण  सत्यापित कराने हेतु अंचल अधिकारी के कार्यालय मे प्रमाण पत्र के साथ स्वम उपस्थित होना होगा 
भरे हुए फॉर्म का स्टेट्स जानने के लिए View Status of Application पर जाना होगा जहा आप आपने भरे हुए फॉर्म का status जान सकते है 
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गये link पे क्लिक कर  देखे और लैटेस्ट वीडिओ देखने के लिए   Youtube channel को subscribe करे |





Comments

Popular posts from this blog

Icecream Screen Recorder Pro Crack 6.22

8 Basic Computer Tricks to make Life Easier